छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक में जा घुसी कार मासूम सहित 2 की मौत....6 हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं। वे कांकेर जिले के गोविंदपुर किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वे वापस अपने घर रायपुर लौट रहे थे, तभी बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी।
तेज रफ्तार कार की ट्रक में जोरदार टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां बड़ी मां (32 वर्ष) और 3 साल की भतीजी की इलाज के दौरान मौत हो गई।