विद्युत विभाग की निष्पक्ष जांच के लिए युवा कांग्रेस ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
युवा कांग्रेस द्वारा आज एसडीएम को विद्युत विभाग के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम से निवेदन किया गया है कि इस बढ़ती गर्मी और तपती धूप में लगातार विद्युत विभाग द्वारा बार-बार लाइट बंद करने पर जो परेशानियां आम नागरिकों को हो रही है उसकी निष्पक्ष जांच हो और यह बिजली की कटौती होने का कारण जानने के लिए यह ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है और साथ ही एसडीएम को यह भी बताया है की विद्युत विभाग द्वारा कभी भी अपनी मनमानी दिखाते हुए लाइट बंद कर दिया जाता है जिसके बाद उनके नंबर पर कॉल करने के बाद वे कॉल नही उठाते या फिर फोन बंद कर देते है,अधिकारियों को फोन करने के बाद अधिकारी भी फोन नही उठाते जिसके कारण आम नागरिक और ज्यादा परेशान हो जाता है।युवा कांग्रेस ने एसडीएम से इस कटौती की निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें 03 दिन का समय दिया है यदि 03 दिन में निष्पक्ष जांच नही हुई तो युवा कांग्रेसियों द्वारा 08 जून 2023 को चिखलाकसा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा एवं 09 जून 2023 को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत भी की जाएगी।ऐसा मानना है की इस तकलीफ से सिर्फ युवा कांग्रेस के लोगो को ही तकलीफ नहीं है ऐसे में कई आम नागरिक है जिन्हे परेशानी है युवा कांग्रेस द्वारा व्हाट्सएप में स्टेटस डाल कर लोगो से पूछा भी गया है की क्या आप परेशान है और विद्युत विभाग द्वारा इस मैसेज को अपने व्हाट्सएप ग्रुप विद्युत संवाद से डिलीट किया गया ताकि लोग इसे ना पढ़े,इसका मतलब तो यह है की विद्युत विभाग भी जनता है कही न कही विद्युत विभाग गलत कर रहा है।
युवा कांग्रेस डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, सोशल मीडिया विभाग से विकास जैन एवं युवा कांग्रेस नेता नीरज साहू,हेमंत पटेल,मुकेश पटेल,खिलेश पटेल ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।