CGPSC 2021 परिक्षा में अनियमितता से प्रभावित प्रदेश की लाखों युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा बेमेतरा विधायक को ज्ञापन

CGPSC 2021 परिक्षा में अनियमितता से प्रभावित प्रदेश की लाखों युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा बेमेतरा विधायक को ज्ञापन

CGPSC 2021 परिक्षा में अनियमितता से प्रभावित प्रदेश की लाखों युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा बेमेतरा विधायक को ज्ञापन

CGPSC 2021 परिक्षा में अनियमितता से प्रभावित प्रदेश की लाखों युवाओं के न्याय के लिए अभाविप ने सौंपा बेमेतरा विधायक को ज्ञापन


अमन ताम्रकार, बेमेतरा:-- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परिक्षा 2021 के परिक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के विरोध में आज अभाविप के द्वारा विधायक निवास का घेराव करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा को ज्ञापन सौंपा कर उक्त प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय एवम् विशेष टीम गठित कर जांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई |
        
ज्ञात हो कि विगत 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ | इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है पहला स्थान से बीसवा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी अथवा नेता के परिवार से संबंध रखते है साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है, इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवम् अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है l
       
अभाविप के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने कहा कि अभाविप प्रदेश के उन लाखों CGPSC की परिक्षा में भाग लिए युवाओं की आवाज बन कर आज प्रदेश के सभी विधायकों से मिलकर कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के दरवाजे से डिप्टी कलेक्टर के साथ साथ प्रशासनिक पदो पर नियुक्ति की शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है |

जिला संयोजक किशन साहू ने कहा CGPSC 2021 के प्रवीण्य सूची में एक साथ केवल एक वर्ग के लोगों, भाई-बहन, भतीजा, पति- पत्नी का चयन होना महज एक इतिफाक नहीं है यह एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए | इस अवसर पर नवागढ़ नगर मंत्री प्रशांत रजक, साजा नगर मंत्री रंजीत राजपूत, वासुदेव साहू, संदीप यादव, कामदेव यदु, अमन देवांगन, तुषार बंजारे, समीर, तारकेश्वर, टूपेश शर्मा के साथ साथ बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3