हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति का एक और सहारनीय कदम 140 विद्यार्थियों को जुलाई माह में देंगे स्कूल बैग एवं जूता
हमर सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति का एक और सहारनीय कदम पंडर दल्ली प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में लगभग 140 विद्यार्थियों को जुलाई माह में देंगे स्कूल बैग एवं जूता और मोजा समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू ने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंडर दल्ली का सरकारी स्कूल में प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला दोनों को मिलाकर लगभग 140 बच्चे पढ़ाई करते हैं अधिकतर बच्चे गरीब तबके से संबंध रखते हैं l जिनके मां पिताजी रोजी मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाई करने भेजते हैं l कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल बैग तक नहीं खरीद पाते तथा कुछ बच्चे जूता विहीन स्कूल आते हैं l जिसको देखकर मैंने अपनी बात हमारे कार्यकारिणी समिति के पास रखा l समिति के सदस्यों ने कहा कि जिस तरह हम लोगों ने राजहरा के सभी वर्गों से सहयोग मांग कर अब तक लोगों की मदद करते आ हैं l उसी तरह क्यों ना एक बार फिर से इन स्कूली बच्चों के लिए महा अभियान चलाएं l सभी वर्गों से सहयोग लेकर स्कूल के बच्चों के लिए जूता मोजा स्कूल बैग खरीद कर उन्हें जुलाई माह में स्कूल खुलते ही दें l इसकी शुरुआत हम लोगों ने भी कर दी है अभी तक लगभग ₹ 17000 इकट्ठे हो गए हैं जल्द ही हम लोग जूता मोजा और स्कूल बैग खरीदने का आर्डर देंगे l सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के अभियान का सहारना व्यापारी वर्ग शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी बीएसपी अधिकारी वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग राजहरा के व्यापारी वर्ग और साधारण लोग भी दे रहे हैं l कमेटी के सदस्य जीवन लाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम बचित्तर सिंह मिलाप कुर्रे सुरेंद्र रामटेके एवं श्रीविकास गजभिए इस अवसर पर उपस्थित रहे l