न्यूज़ छपने के दूसरे दिन पाइप लाइन का कार्य जारी
ग्राम मिरिटोला में वार्ड क्रमांक 10 में नल जल योजना के तहत बिछे पाइप लाइन के फूटने से एक सप्ताह से अधिक दिनों तक पानी व्यर्थ बह रहा था जिसको देखकर खबर संगवारी पोर्टल न्यूज ने यह खबर छापा था। छापने के दूसरे दिन ही ग्राम पंचायत मिरिटोला द्वारा पाइप लाइन सुधार का कार्य जारी किया।वार्ड वासियों ने खबर संगवारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।