आम आदमी पार्टी महारैली की तैयारी पंजाब से आया टीम गौतम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी की तरफ से दिनांक 2/7/23 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होने जा रही केजरीवाल की अध्यक्षता में महारैली की तैयारी करते हुए पंजाब की टीम से आए हुए साथी खल्लारी विधानसभा के प्रभारी चरणजीत सिंह किशनगढ़ जी की अध्यक्षता में ब्लॉक हाथी बहारा के गांव गांव जाकर महा सभाएं की गई और लोगों को रैली में जाने का न्योता दिया गया इस समय लोगों का भरपूर जोश देखने को मिला पंजाब से काकू बेरेटा ब्लॉक अध्यक्ष गौतम नेताम एवं सेक्टर प्रभारी टिकेश्वर कुमार ,भूषण मरकाम,टेकलाल ध्रुव आदि सम्मिलित थे।
हेमसागर यादव जी की ख़बर