विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का होगा सम्मान
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए दुर्ग जिला चिकित्सालय में रक्तदान करने वाले सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा उपहार भेंट कर किया जायेगा।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करना है।अगर लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें तो ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध रहेगा,जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से खून चढ़ाया जा सकेगा।इससे कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है।इसलिए रक्तदान करना जरूरी है।विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने प्रयास किया जा रहा है।