विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदाता किये गए सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदाता किये गए सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदाता किये गए सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदाता किये गए सम्मानित


विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर दुर्ग जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने उपहार भेंट कर सम्मान किया।विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग जिला भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित हुए।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा की रक्तदान जीवन बचाने वाला अनमोल दान है।किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो नहीं सकता।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि रक्तदान को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सामाजिक भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास हम सभी को सच्चे मन से करना होगा।अस्पतालों में खून की कमी के चलते यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए,तो यह पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है।

हमें रक्तदान के प्रति समाज में और जागरूकता लानी चाहिए।रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है,क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।

विशेष रूप से डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ.नेहा बाफना, रोशन सिंह,चार्टेड अकॉउंटेंट मनीष श्रीवास, प्रमोद वाघ,लवकुश देशमुख,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री प्रांजल भारद्वाज, प्रतीक देवांगन,प्रखर भारद्वाज व अन्य उपस्थित थे।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3