भारतीय जनता पार्टी खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा शहर मण्डल में अंतरष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर एकदिवसीय योगशिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा शहर मण्डल में अंतरष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर एकदिवसीय योगशिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा शहर मण्डल में अंतरष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर एकदिवसीय योगशिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा शहर मण्डल में अंतरष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर एकदिवसीय योगशिविर का आयोजन किया गया। 


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासमुन्द लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्रीचुन्नीलाल साहूजी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, प्रबुद्धजन व छात्र- छात्राओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुवे योगशिविर का लाभ लिया। उक्त कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी सुरेश माहंती, योगदिवस विधानसभा प्रभारी बागबाहरा शहर मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू व मण्डल प्रभारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चन्द्राकर रहे। योगशिविर में योगशिविर प्रशिक्षक राजेन्द्र वाजपेयी व सहप्रशिक्षक सुनील चन्द्राकर, शैलेश साहू व हिमांशी साहू के मार्गदर्शन में उपस्थित जनों ने योग किया। 

भाजपा शहर मण्डल के मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने कार्यक्रम के विषय मे जानकारी साझा करते हुए बताया कि अंतराष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर खल्लारी विधानसभा के पाँचो मण्डलों के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती शीशु मन्दिर बागबाहरा के प्राँगण में विधानसभास्तरीय योगशिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व सेवी संगठनों को आमंत्रित किया गया था जिसका मान रखते हुवे आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, गायत्री परिवार, भालुचुंवा समिति व अन्य संगठनों ने अपने सदस्यों के साथ उपस्थिति दर्ज करते हुवे सामूहिक योगाभ्यास किया। योगसत्र के समापन पर वरिष्ठजनों ने योग व योग दिवस पर संक्षिप्त में उपस्थित जनों को सम्बोधित किया, सम्बोधन के क्रम में सांसद महोदय ने कहा कि हम भारतीयों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि पुरातनकाल से हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा रहे योग के महत्व को मानते हुवे अंतराष्ट्रीय राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस के रूप में मान्यता देते हुवे विश्व के सभी देशों को योग करने के लिए प्रेरित प्रेरित किया। अन्य क्षेत्रों की भाँति योग के माध्यम से भी आगे बढ़कर केवल शारीरिक व मानसिक ही नहीं भौतिक जगत में भी विकास किया जा सकता है, ख्याति पायी जा सकती है। योग के क्षेत्र में नेपाल में स्वर्ण पदक विजेता हमारे ही क्षेत्र के किशोर छात्र तिलक साहू इसका उदाहरण हैं जिन्होंने एक छोटे से गाँव से उठकर विश्वस्तर पर योग के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है। जिला पंचायत सदस्य अल्कानरेश चन्द्राकरजी ने जीवन मे योग के महत्व पर अपनी बात रखते हुवे अपील की कि औपचारिकता के लिए केवल एक ही दिन योगाभ्यास न करें अपितु जब तक शारिरिक रूप से समर्थ हैं सालभर पूरे 365 दिन अपनी दिनचर्या में इसे जोड़ते हुवे प्रतिदिन योग करें ये योग का प्रताप ही है कि प्रतिदिन योगाभ्यास करने वाले व्यक्ति का शरीर जीवनभर सक्रिय व श्रम के लिए समर्थ बना रहता है। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मोनिका साहूजी ने कई लोगों का उदाहरण देकर बताया कि कैसे नित्य योगाभ्यास के चलते उन्होंने अपनी शारीरिक कमजोरी व व्याधियों से मुक्ति पायी व सभी से योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने की अपील की। पूर्व विधायक प्रीतम दीवानजी ने योग में स्वर्णपदक विजेता रहे तिलक साहू को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया। योगशिविर में संचालन का दायित्व प्रभारी सुरेश माहंती ने निर्वहन किया व समापन सत्र में बागबाहरा शहर मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह दीवान, प्रदेश सदस्य किसानमोर्चा नरेश चन्द्राकर, विधानसभा समन्वय समिति संयोजक नरेन्द्र चन्द्राकर, मण्डल अध्यक्ष गण धरम दीवान व पिलेश्वर पटेल, मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर ध्रुव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष किसानमोर्चा दुबेलाल साहू, मीडिया प्रभारीगण तुलसी यादव व लोकेश पुनुरिया, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रवि फरौधिया, महिलामोर्चा मण्डल अध्यक्ष डिम्पल (डॉली) ध्रुव, अजजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूरण सबर, हरिराम चन्द्राकर, दुर्गाप्रसाद वस्त्रकार, कन्हैया नायक, रमेश पटेल भेखलाल साहू, नीलकण्ठ साहू, श्रीराम यादव, भीखम ठाकुर, शेखर चन्द्राकर, गिरीश चक्रधारी, प्रकाश पटेल, देवेन्द्र साहू, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, भोजराज साहू, यशवन्त जिन्दल, विश्वजीतसिंह ठाकुर, नन्दकुमार ध्रुवंशी, कृष्णा चन्द्राकर, सुरेश माहंती, मोहन बघेल, देव पटेल, केतन साहू, संतोष सोनवानी, अनिमेष तिवारी, कौशल सार्वा, परमेश्वर नायक, देव चन्द्राकर, सोमित यदु व अन्य योगाभ्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3