शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- शेरपार में स्वच्छता अभियान चलाया गया
शेरपार//- स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव वर्ष 2023-2024 के उपलक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- शेरपार में स्वच्छता महाअभियान दिनांक 24 जून 2023 को किया गया।
इस स्वच्छता महाअभियान के तहत स्कूल की कक्षाओं, शौचालयों, पेड़ पौधों तथा बरामदा की साफ सफाई किया गया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- शेरपार में स्वच्छता महाअभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत शेरपार की सरपंच- श्रीमती खिलेश्वरी गुणेंद्र, प्रधान पाठक- आधार सिंह कुमेटी, शिक्षक- शंकर साहू, होमकुमार टांडिया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सोमप्रभा गुणेंद्र, स्वच्छता समिति के सदस्य व स्व सहायता समूह के सदस्यों में प्रमुख रूप से बहुरा बाई, दुर्गा बाई, सुलोचना बाई, सोनकुंवर, जोतकुंवर, हीराबाई, लता मिश्रा, सोनकुंवर गुणेंद्र, बनकेश्वरी, चंपा मंडावी, निर्मला बाई व सफाई कर्मी- दीपक भुआर्य प्रमुख रूप से शामिल थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार ने दी है।