आज दल्लीराजहरा में बेहतर भारत की बुनियाद कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया गया।

आज दल्लीराजहरा में बेहतर भारत की बुनियाद कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया गया।

आज दल्लीराजहरा में बेहतर भारत की बुनियाद कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया गया।

आज दल्लीराजहरा में बेहतर भारत की बुनियाद कैंपेन का पोस्टर विमोचन किया गया।


आज दल्लीराजहरा में भारतीय युवा कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार,बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के उपस्तिथि में एवं युवा कांग्रेस डौंडी लोहारा विधानसभा के अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में आज दल्लीराजहरा में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भूपेश है तो भरोसा है कैंपेन के कांकेर लोकसभा के प्रभारी सत्यब्रता दास का आगमन हुआ एवं युवा कांग्रेस डौंडीलोहारा विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक ली गई 

जिसमे भूपेश है तो भरोसा है कैंपेन के बारे में जानकारी दी गई जहा ये बताया गया कि जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी,किसानों एवं महिलाओं को राहत मिली है जानकारी देते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद चैलेंज का पोस्टर लांच किया गया जहा बेहतर भारत की बुनियाद चैलेंज एवं भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा बैंगलोर में होने वाले तीन दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए भी कहा गया जहा पूरे भारत से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण शामिल होंगे।

आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में राहुल कदपती,हेमंत पटेल,नीरज साहू,आयान अहमद,बालोद जिला युवा कांग्रेस जिला संयोजक विकास जैन मित्तल,मुकेश पटेल,खिलेश पटेल,राज साहू,सूरज भारद्वाज,राहुल पाठक,कृशांत कुमार,अमन रामटेके,फैजान,नितिन लुल्ला,जीवन राजपूत,रितिक उके,जगजोत एवं आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3