डॉ. प्रतीक उमरे ने जिले के सहकारी सोसाइटियों में खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानियों पर संज्ञान लेने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग जिले के सहकारी सोसाइटियों में खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानियों पर संज्ञान लेने की मांग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया है,पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि किसान खेती के कामों में जुटे हुए है लेकिन किसानों को सोसायटी से खाद व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है,सोसायटियों की ओर से खरीफ वर्ष के लिए किसानों को खाद और बीज न्यूनतम दाम पर उपलब्ध कराया जाता है।लेकिन दुर्ग की सोसाइटियों में अब तक डिमांड के अनुसार खाद नहीं पहुंची है,अभी पच्चीस फीसदी खाद का ही भंडारण किया गया है।जिसमें तेजी से उठाव होने के बाद खाद का टोटा बना हुआ है।जिस अनुपात में किसानों को खाद की जरूरत है उस अनुपात में उन्हें इसकी सप्लाई सोसाइटियों के माध्यम से नहीं मिल पा रही है।