अलग-अलग प्रकरणों में अवैध रूप से शराब बेचते 3 आरोपी 50 लीटर शराब के साथ किए गए गिरफ्तार
बेचने हेतु प्रयुक्त 3 वाहन कीमत 1,25,000/- व जब्त शराब कीमत 15,000/- प्रकरण में किये गए जब्त
सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में नशीले पदार्थों तथा शराब की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध सदन कार्यवाही अभियान जारी है।
उक्त अभियान के तहत कल थाना पटेवा में 3 अलग-अलग प्रकरणों में अवैध रूप से शराब बेचते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके सम्मिलित कुल 50 लीटर महुआ शराब की गई।
प्रकरण - 1
आरोपी - खिलेश यादव पिता पीलूराम यादव 20 वर्ष निवासी बख्मा बागबहारा
25 लीटर शराब व 1 मोटरसाइकिल जब्त
प्रकरण - 2
आरोपी - रामकुमार साहू पिता अनिल साहू उम्र 40 वर्ष कछारिडीह थाना पटेवा
13 लीटर शराब व 1 मोटरसाइकिल जप्त
प्रकरण - 3
आरोपी - अर्जुन साहू पिता मोहन साहू उम्र 35 वर्ष कछारीडीह थाना पटेवा
12 लीटर शराब व एक मोटरसाइकिल जब्त
सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हेमसागर यादव जी की ख़बर