तहसील युवा प्रकोष्ठ साहू समाज, कांकेर द्वारा आदिपुरुष फ़िल्म को पूर्णतः प्रतिबंध करने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रोशन साहू (संयोजक, तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ कांकेर) द्वारा बताया गया कि वर्तमान में रिलीज़ हुई फ़िल्म जिसका नाम आदिपुरुष है उसमे भगवान राम,माता सीता,लक्ष्मण भगवान और हनुमान भगवान के छवि विपरीत दर्शाया गया है, जो रामायण के सभी आराध्य किरदारों को अपमानित कर रहा है,प्रभु राम हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के भांजा है जिसके कारण हर मामा अपने अपने भांजों में प्रभु राम का छवि देखता है और उनके चरण स्पर्श करता है और पूजता है, कोई भी कार्य भांजा का चरण पखारे बिना नही होता,क्योकि प्रभु राम मर्यादा पुरुषोत्तम है, सबके आराध्य है और उनकी छवि को खराब करने की मंशा से बनाई गई फ़िल्म के ऊपर त्वरित कार्यवाही करने हुए फ़िल्म को पूरे प्रदेश में प्रतिबंध करना चाहिए ।
ऐसी घटिया फ़िल्म को पूर्णतः प्रतिबंध करने हेतु कांकेर की कलेक्टर महोदया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपते समय युक्ति साहू,रेखराम साहू, खुमेश साहू,तुमेश्वरी साहू,शिल्पा साहू, किशन साहू ,भूपेंद्र साहू,गौरव साहू समेत अन्य युवा उपस्थित थे ।