महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही


(1) घटनास्थल= जामबहलीन मंदिर के पास झिलमिला सरायपाली
 
जप्त = एक सफेद रंग की बोरी में पॉलिथिन के अंदर 05 प्लास्टिक पॉलिथीन में भरा लगभग 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती ₹25,00 रूपये एवम परिवहन में प्रयुक्त (2) एक स्कूटी जुपिटर वाहन क्रमांक OD 17 H 3615 कीमती 40,000रुपए जुमला कीमती 42,500 रुपए
  
 
 मुखबिर जरिए से सूचना मिला कि 01 व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन कर सिंघोडा से सरायपाली की ओर आ रहा हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान जामबहलीन मंदिर के पास झिलमिला पहुंचकर नाकाबंदी किए कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ती स्कूटी में आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम तौफीक शेख पिता अब्दुल कलाम उम्र 19 वर्ष साकिन बढ़ई पुरवा सरकांड पूरे वसालत गेंडा थाना इरियाथोक जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल भटली चौक बरगढ़ थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया प्लास्टिक बोरी में क्या है पूछने पर महुआ शराब का होना बताया एक सफेद रंग की बोरी के पॉलिथिन के अंदर में रखे सामान को चेक करने पर 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब पाया गया अवैध शराब परिवहन करते पकड़े जाने पर आरोपी के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवम परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटर जुपिटर क्रमांक OD 17 H 3615 को जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई डामनलाल नागवंशी आरक्षक , हितेश साहु, त्रिनाथ ग्वाल सैनिक संजय बारिक , व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा




हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3