सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ संस्था जिला महासमुन्द की कार्यकारिणी विस्तार किया गया
महासमुंद - सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ जिला ईकाई महासमुंद जिला अध्यक्ष भूषण चक्रधारी की अनुमति से जिला सचिव लेखराम चक्रधारी ने जिला कार्यकारिणी टीम का विस्तार करते हुए अपनी टीम का नियुक्ति पत्र जारी किया। जिसमें भूषण चक्रधारी जिला अध्यक्ष महासमुंद ग्राम सुईनारा, सचिव लेखराम चक्रधारी ग्राम कोल्दा , उपाध्यक्ष विनय राणा ग्राम धनापाली कोषाध्यक्ष राजेश चक्रधारी ग्राम भुरकोनी, सलाहकार जेठूराम पाण्डेय ग्राम भुरकोनी, संरक्षक कमल प्रजापति महासमुंद, मार्गदर्शक अनिल प्रजापति ग्राम बकमा, मीडिया प्रभारी गिरीश चक्रधारी ग्राम बकमा, सचेतक श्रवण चक्रधारी फरौदा
सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ का उद्देश्य है समाज एकीकरण, सामाजिक एकता स्थापित करना, और समाज के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना, और समाज का विकास करना।