महासमुंद जिले में 72 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश
बारिश से नदी नाले उफान पर ग्राम बोकरामुडा खुर्द से होते हुए रायताल जोड़ा तराई से चरोदा बांध पर सम्मेलन होने वाला कछुआ नाला उफान पर है साथ ही पुल के ऊपर से भी 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है और वहीं पर तेज बारिश से लोगों के कच्चे मकान भी दरार पर तय हुई नजर आ रहा है जिसे देख ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द के सरपंच यशोदा सहादेव मांझी ने लोगों से लापरवाही ना बरतने की अपील की और मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 224.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है