आज भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा शहर द्वरा अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें कहा गया कि शासन के आदेशानुसार राशनकार्ड के हितग्राहियों का उचित मूल्य की दुकान में सत्यापन किया जा रहा है जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है और बायोमेट्रिक अंगूठा लगाना अनिवार्य है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में छोटे बच्चे बुजुर्ग और पूरा परिवार झुलस रहे है और सत्यापन के लिए कुछ कुछ जगह नई हो पा रहा है और सर्वर डाउन के चलते परिवार सहित 2 -3 दिन आना पड़ रहा है और बिना सत्यापन के राशन भी नई दिया जा रहा है वैसे शासन भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी 10 दिन बढ़ा दिया गया है मण्डल अध्यक्ष साहू ने आगे कहा कि वार्डो में केम्प लगाकर या घर घर जाकर सत्यापन करें ताकि हितग्राहियों को राहत मिल सके ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य नरेश चन्द्राकर मण्डल महामन्त्री हरमीत बग्गा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज बाला चन्द्राकर जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू नरेंद्र बग्गा महिला मोर्चा अध्यक्ष डिम्पल ध्रुव मण्डल मंत्री देवानंद शर्मा प्रेशन साहू चेतन पांडेय रीना बाई बुगली बाई आदि उपस्थित थे
हेमसागर यादव जी की ख़बर