मोदी सरकार की योजनाओ से गरीबों के जीवन में आया क्रांतिकारी परिवर्तन,भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मान

मोदी सरकार की योजनाओ से गरीबों के जीवन में आया क्रांतिकारी परिवर्तन,भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मान

मोदी सरकार की योजनाओ से गरीबों के जीवन में आया क्रांतिकारी परिवर्तन,भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मान

मोदी सरकार की योजनाओ से गरीबों के जीवन में आया क्रांतिकारी परिवर्तन,भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मान


  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के उपलब्धि भरे 9 साल पूरे होने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देशभर में किए जा रहे विभन्न कार्यक्रमों के तहत आज मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का चंद्राकर कुर्मी भवन मीनाक्षी नगर वार्ड 53 में दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय "लाभार्थी सम्मेलन" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पीएम आवास,आयुष्मान योजना,उज्ज्वला योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना,जन धन योजना,मुद्रा लोन,फ्री वैक्सीन,शौचालय योजना जैसे योजनाओ का लाभ लेने वाले हितग्राहियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री व लोकसभा सह संयोजक श्री दयावान बांधे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर,श्रीमती उषा टावरी जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,कांतिलाल बोथरा जिला उपाध्यक्ष कांति लाल जैन विनायक नातू राजेंद्र पाध्ये, अल्का बाघमार,मंत्री मनोज मिश्रा,आशीष निमजे,दीपक चोपड़ा,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,गजेंद्र यादव, नितेश साहू,नीलेश अग्रवाल,रजनीश श्रीवास्तव,जितेंद्र राजपूत, नारायण तिवारी,मंडल अध्यक्ष डॉ.सुनील साहू, विजय ताम्रकार मदन वड़ाई सुनील अग्रवाल साजन जोसफ विशेष रूप से मौजूद थे आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वार्डो से आए लाभार्थियों का भाजपा गमछा व फुल माला पहनाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया सम्मेलन में लाभार्थियों ने योजना के लाभ के बाद अपने जीवन में आए व्यापक परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद देते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं को क्रांतिकारी बताया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी दिनेश देवांगन ने किया।
             

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संयोजक दयावान बानी जी ने कहां की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने 9 सालों में वह सब कर दिखाया जो कांग्रेस के 60 सालों में भी संभव नहीं हो पाया उन्होंने जनधन खाता प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान योजना जैसे 10 बड़ी योजनाओं को विशेष जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं ने देश के 60% से अधिक गरीबों के जीवन में व्यापक बदलाव लाए हैं और वे सभी अब सम्मान के साथ जीवन यापन कर अपने परिवार को आर्थिक तौर पर मजबूत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी और भाजपा सरकार का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिको का जीवन सुखद बनाना व देश को आर्थिक रूप से संपन्न राष्ट्र बनाना है जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से अब गरीबों को किसी दूसरे पर आश्रित नहीं होना पड़ता बल्कि वे सभी स्वालंबी हो रहे हैं पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने कहा कि दुर्ग शहर में उनके महापौर कार्यकाल से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, अमृत मिशन,जनधन खाते जैसे बहुत सारे बड़ी योजनाएं प्रारंभ हुआ था और शहर की जनता को लाभ मिलना प्रारंभ हुआ जिसके चलते शहर में आज 3हजार से अधिक गरीबों का घर बन गए व 10हजार से अधिक घरों में शौचालय बने लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही सब योजनाओं पर ब्रेक लग गए इसलिए अब शहर से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस सरकार बदलना जरूरी है लाभार्थी सम्मेलन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डॉक्टर शरद अग्रवाल गोवर्धन जायसवाल श्रीमती गायत्री साहू चंद्रशेखर चंद्राकर देवनारायण चंद्राकर शिवेंद्र परिहार लीना दिनेश देवांगन हेमा शर्मा कुमारी साहू गुलाब वर्मा लुकेश बघेल मंडल महामंत्री गण पोषण साहू,आसिफ अली,बंटी चौहान,संजय शुक्ला,नीलू सिंह,मोहन बागुल,महेंद्र चोपड़ा,शिशिरकांत राठौर,वार्ड 42 के पार्षद प्रत्याशी कांता साहू ,पूर्व पार्षद दिलीप साहू सविता साहू,ममता देवांगन,कौशल साहू रामावतार साहू, वीणा वर्मा,जगदीश शर्मा,पीयूष मालवीय विपिन चावड़ा चंद्रकांत साहू,पप्पू त्रिपाठी,विजय डडसेना,नम्रता, बांसोड़,बनउ नेताम,मन्नू साहू,लकेश्वर साहू नोहर कसार, बाबा सिंह भुनेश्वरी ठाकुर कांति गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3