अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अंबेडकर स्कूल में किया गया योगा
सक्ती - अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में योगा किया गया तथा अन्य बच्चो को मोबाइल के माध्यम से योगा सिखाया गया जिसमे बच्चो ने योगा करने के बाद एक नई ऊर्जा प्राप्त करके खुशी महसूस किए इस योग दिवस में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों तथा वर्चुअल माध्यम से जुड़े बच्चो को करे योग रहे निरोग की बात को कहते हुए बहुत सारे योग सिखाये एवं योग को जीवन का बहुमूल्य भाग बताए उन्होंने कहा की योग करने से बहुत बीमारियों से बचा जा सकता है
हमे हमेशा स्वास्थ्य रहना है लंबी उम्र के लिए प्रतिदिन योगा करना बहुत जरूरी है तथा स्कूल की एचएम ज्योति पटेल एवं शिक्षक लीलाधर चौहान शिव चौहान एवं शिक्षिकाएं सरस्वती चौहान रीना शांडिल्य हरिप्रिया सांडिल्या सुनीता कंवर जया साहू निकिता चौहान सोभा सागर रेणुका सागर ने भी बच्चों को विभिन्न प्रकार की योग के बारे में जानकारी दिए।