रजिया में पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों हुई पिता की हत्या नेवरा पुलिस ने किया मामला दर्ज।
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजिया में पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हत्या हो गई है, नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि ग्राम पंचायत रजिया निवासी मृतक चोवाराम निषाद रात्रि घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, व धारदार हथियार रखा हुआ था , उसी से अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था, मृतक की पत्नि के चिल्लाने की आवाज पर मृतक का पुत्र नीरज निषाद अपने भाई व दोस्त के साथ झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे, जहां मृतक अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट किया था व अपने हाथ में रखे धारदार हथियार को नहीं दे रहा था ।
बीच-बचाव करने पहुंचे अपने पुत्र नीरज से भी मृतक ने मारपीट किया जिससे नीरज को भी चोटें आई है, फिर बाद में नीरज ने उसी धारदार हथियार से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, बाद में उसे तिल्दा अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। नेवरा पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र को आज गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।