धरसींवा में पकङाई गौ तस्करी की गाङी
शनिवार की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रायपुर राजमार्ग पर ग्राम तिवरैंया में बने ओव्हरब्रिज के डिवाईडर में टकरा जाने से एक ट्रक क्रमांक MH40 -BL -2705 10 चक्का गाङी में 29 नग गौवंशों को कत्लखाने ले जाने के दौरान दुर्घटना हो जाने के कारण पुलिस द्वारा धारा पशु क्रुरता अधिनियम 47A, 47C, 48, 49,52, पशु परीक्षण अधिनियम 4,6, एवं पशु क्रुरता अधिनियम 11 व अन्य धाराओं में कार्यवाही किया गया।
जानकारी के अनुसार वाहन चालक सुरेन्दर सिंह पिता सरदार सिंह उम्र 45 वर्ष नांदघाट से गौवंशों को भरकर नागपुर ले जा रहा था। इस दौरान गाङी डिवाईडर में टकरा गया। जिसको क्रेन की सहायता से निकालकर गौवंशों को जय मां बंजारी गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया गाङी में ठुंस ठुंस कर गौवंश भरे होने के कारण 1 गौवंश की मृत्यु हो गया था। विश्व हिन्दू परिषद् के मिथलेश कुमार वर्मा व अंकित द्विवेदी गौसेवक की इस कार्य में सराहनीय भूमिका रहा जो कि पुलिस साथ मिलकर सभी गौवंशॊ को गौशाला पहुचाने में रात भर डटे रहें।