आज ग्राम धनसुली में लगने वाले 2 स्टोन क्रेशर की जन सुनवाई एक साथ की गई जहां ग्राम मुरा के नागरिकों ने कड़ा विरोध किया

आज ग्राम धनसुली में लगने वाले 2 स्टोन क्रेशर की जन सुनवाई एक साथ की गई जहां ग्राम मुरा के नागरिकों ने कड़ा विरोध किया

आज ग्राम धनसुली में लगने वाले 2 स्टोन क्रेशर की जन सुनवाई एक साथ की गई जहां ग्राम मुरा के नागरिकों ने कड़ा विरोध किया

आज ग्राम धनसुली में लगने वाले 2 स्टोन क्रेशर की जन सुनवाई एक साथ की गई जहां ग्राम मुरा के नागरिकों ने कड़ा विरोध किया


तिल्दा ब्लॉक के ग्राम धनसुली पंचायत के अंतर्गत मेसर्स बंसल स्टोन क्रेशर एवं मैसर्स भगवती स्टोन क्रेशर के लिए आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, जहां पर धनसूली गांव के सरपंच सहित ग्रामीण स्टोन क्रेशर के पक्ष में आए, वही धनसुली से लगे ग्राम मुरा की महिला सरपंच स्टोन क्रेशर के पक्ष में थी एवं मुरा गांव के ग्रामीणों का भारी विरोध रहा, ग्राम मुरा के नागरिकों ने कहा कि ये दोनो स्टोन क्रेशर मुरा के पास लगेगा, ब्लास्ट से ग्रामवासी पहले ही परेशान हैं यह 2 स्टोन क्रेशर के लगने से और खुल जाने से और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जनसुनवाई के लिए मुरा गांव में मुनादी भी नहीं कराई गई है, और किसी को बताया भी नहीं गया है , ग्राम मुरा के नागरिकों ने आगे कहा कि वह इसका कड़ा विरोध करते हैं।

साथ ही उक्त जनसुनवाई में ग्रामीणों की उपस्थिति काफी कम रही, धनसुली पंचायत को छोड़ मुरा पंचायत के ग्रामीणों ने उक्त स्टोन क्रेशर का कड़ा विरोध किया है।



श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3