उड़ीसा का बालासोर रेलवे सुरक्षा की अनदेखी और घोर लापरवाही के कारण हुआ : संयुक्त खदान मजदूर संघ (एस. के.एम.एस) किरंदुल अध्यक्ष के.साजी
संयुक्त खदान मजदूर संघ (एस. के.एम.एस) किरंदुल अध्यक्ष के.साजी ने कहा कि उड़ीसा के बालासोर मैं 2 यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के भीषण हादसे ने पूरी देश को झकझोर दिया है। 288 से ज्यादा लोगों की मौत और करीब 1000 लोगों के जख्मी होने का जिम्मेदार रेलवे सुरक्षा की अनदेखी और घोर लापरवाही है । सरकार का ध्यान सिर्फ वंदे भारत पर है सामान्य रेल यात्रियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। आज शाम किरंदुल के संयुक्त खदान मजदूर संघ के कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । मृतकों के परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जख्मी हुए रेल यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने के लिए ह्रदयलय से प्रार्थना की है ।
श्रद्धांजलि सभा के इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी मधुकर सीपत राव,एस. आर.तेलाम, उपेंद्र त्रिपाठी ,देवेंद्र कटारिया, नरसिम्हा रेड्डी ,भावना सर्वोद एस.वी राव ,हरिकांत देवनाथ, राजेंद्र ठाकुर, त्रिलोक निषाद, अजय सिंह ,शंकर साहा, दगेन्द्र वर्मा ,ललित बाग, किशन बारसा ,जयपाल यादव, वासुदेव प्रतिहारी ,पवन डोरा ,व्ही.अनिल, वितुल यादव, गोपाल गिरी, कौशल सिद्धकी, गौरव राय, चिंटू शर्मा ,गणेश सहित अन्य कॉमरेड इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे