थाना कोमाखान द्वारा 3 अलग -अलग प्रकरणो मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते कुल 6 आरोपी महिला सहित गिरफ्तार

थाना कोमाखान द्वारा 3 अलग -अलग प्रकरणो मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते कुल 6 आरोपी महिला सहित गिरफ्तार

थाना कोमाखान द्वारा 3 अलग -अलग प्रकरणो मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते कुल 6 आरोपी महिला सहित गिरफ्तार

थाना कोमाखान द्वारा 3 अलग -अलग प्रकरणो मे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते कुल 6 आरोपी महिला सहित गिरफ्तार


 आरोपियों के कब्जे से कुल 50 किलो ग्राम गांजा जप्त कीमती 12,50,000/रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयो व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में सन लिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक महोदयद्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है! इसी दौरान अवैध गतिविधियों में सलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु श्री आकाश राव गिरेपूंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी सुश्री गरिमा दादर के मार्गदर्शन मे थाना कोमाखान के थाना प्रभारी रामावतार पटेल को निर्देशित किया गया था! इसी तारतम्य में

 प्रकरण 01 -दिनांक 7/06/2023 को सउनि. शिव प्रसाद सिंह हमराह स्टाप के अपराध पतासाजी एवं देहात भ्रमण पर पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था की जरिए मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल एक्टिवा बिना नबर मे मादक पदार्थ जैसे गांजा लेकर उड़ीसा राज्य से लेकर विक्रय करने के लिए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे है की सूचना तस्दीक़ी हेतु टेमरी नाका NH 353 मे पहुंचकर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े जो नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)- आकाश धाकड़ पिता संतोष धाकड़ उम्र 19 साल साकिन सूलतनिया थाना करारीया जिला विदिशा ( मध्य प्रदेश) (2)- अभिषेक अहिरवार पिता भवर सिंह उम्र 19 साल साकिन बेलख़डी जैतूल थाना विदिशा जिला विदिशा ( मध्य प्रदेश) का होना बताया के कब्जे में रखें (1)- एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसेवजनी 20 किलो ग्राम कीमती 500000रूपये (2)- एक बिना नंबर नीले रंग का एक्टिवा स्कूटर पुरानी इस्तेमाल इ कीमती करीब 50000 रूपये (3)- एक काले रंग का विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 2000रूपये (4)- नगदी रकम 150 रूपये कुल जुमला 552150 रुपया को जप्त किया गया!बाद आरोपी का कृत्य धारा 20(ख )NDPS ACT का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 61/2023 धारा 20(ख ) नारकोटिक एक्ट कायम कर जुडिशल रिमांड पर जिला न्यायालय महासमुंद भेजी गई!

प्रकरण 2- थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 63/2023 धारा 20(ख ) नारकोटिक एक्ट मे आरोपी -(1) रतन कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 45 साल (2)-मीना कोल पति रतन कोल उम्र 35 साल साकिनान वार्ड नंबर 24 कमसरियल हुजूर रीवा थाना अमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश के कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 250000 रूपये! को जप्त किया गया!व आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर महासमुंद न्यायालय भेजी गई!

 प्रकरण 03 - थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 64/2023 धारा 20 (ख ) नारकोटिक एक्ट मे आरोपी (1)- अभिषेक देव ढालिया पिता सुभाष चंद ढालिया उम्र 37 साल साकिन वार्ड नंबर 13 ब्रह्म कॉलोनी सोनीपत हरियाणा (2)- अनवर पिता मुनीबर उम्र 24 साल साकिन मकान नंबर 944/18 तारानगर सोनीपत थाना जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जे से 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 500000 रूपये जप्त की गई एवं वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक HR10U-0166 कीमती 300000 रूपये को जप्त किया गया!व आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर महासमुंद न्यायालय भेजी गई!

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS ) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरेपूंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा सुश्री गरिमा दादर के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान रामावतार पटेल, साइबर प्रभारी नसीमुद्दीन खान, सउनि. शिव प्रसाद सिंह, आरक्षक- पंचराम जांगड़े, लखेश्वर रत्नाकर, विकास साहू, सुनील यादव, वीरेंद्र नेताम, दिनेश साहू, कृष्णा पटेल, बिंटू हरबंस, अश्वनी चतुर्वेदी, व महिला आरक्षक गायत्री सिंह का विशेष योगदान रहा!


हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3