सिटी सिनेमा बागबाहरा में हुआ आदिपुरुष फ़िल्म का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा शहर कार्यकर्ताओं और दर्शकों द्वारा हनुमानजी की पूजा अर्चना एवं श्रीफल तोड़कर कर शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा शहर के कार्यकर्ताओं और दर्शकों द्वारा स्थानीय सिटी सिनेमा में जाकर हनुमानजी जी की पूजा अर्चना फल चढ़ाकर और श्रीफल तोड़कर किया गया और फ़िल्म आदिपुरुष शुभारंभ जिसमे प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य नरेश चन्द्राकर मण्डल महामन्त्री हरमीत बग्गा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज बाला चन्द्राकर जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू नरेंद्र बग्गा महिला मोर्चा अध्यक्ष डिम्पल ध्रुव मण्डल मंत्री देवानंद शर्मा प्रेशन साहू गौरव साहू चेतन पांडेय रीना बाई बुगली बाई आदि उपस्थित थे
हेमसागर यादव जी की ख़बर