रामगढ़ महोत्सव मे दिखी रामायण महोत्सव की प्रस्तुति
आषणस्य प्रथम दिवसे महोत्सव के अवसर पर आयोजित रामगढ़ महोतस्व भगवान् श्रीराम की भक्ति मे सराबोर रहा, राष्ट्रीय रामायण महोत्सवे अवसर पर कला विकास केंद्र बिलासपुर की संस्थापिका बसंती वैष्णव के सानिध्य मे कथक की प्रस्तुति दी, जिसमे नगर के उदीयमान गुरुजी स्वप्निल बोरकर सहित राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम मे भाग ले चुकी कथक नृत्यागना शुभांगी रॉय, शृष्टी गर्ग, ओजस्विता, जयश्री रहे।
रामगढ़ महोतस्व कार्यक्रम मे समापन समारोह मे छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष मान नीय गुरूप्रित् सिंह बांबरा, सदस्य अभिषेक सिंह, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, जिला पंचायत के सी ई ओ नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री ध्रुव जी, वरिष्ठ आधि वक्ता प्रवीण गुप्ता सहित आयोजन समिति के सदस्य के सानिध्य मे संपन्न हुआ, कला विकास केंद्र बिलासपुर के कलाकारों ने अपनी अमिट प्रस्तुति मे पुरुस्कार भी प्राप्त किया।