बालोद जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पप्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बालोद जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पप्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बालोद जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पप्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बालोद जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पप्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

भूपेश है तो भरोसा है बालोद जिला युवा कांग्रेस ने जारी किया कैंपेन


आज बालोद युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रशांत बाला बोकडे जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जी के नेतृत्व में जिले की मासिक बैठक राजीव भवन बालोद में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई थी। जिसमे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक कांकेर लोकसभा प्रभारी सत्यव्रत दास जी का आगमन हुवा था आज की इस मीटिंग में उन्होंने यहां कहा कि भूपेश ही तो भरोसा है कैंपेन पूरे जिले में सुचारू रूप से करनी हे एवम उन्होने यह भी कहा की जिले के निर्वाचित पदाधिकारियों का रहना सुनिश्चित किया गया था और जो भी पदाधिकारी इस बैठक में सम्मिलित नहीं उनको जल्द से जल्द निष्कासित करने की प्रक्रिया की जाएगी। 

आज की प्रमुखता युवा कांग्रेस की मीटिंग में बेहतर भारत अधिवेशन को लेकर अधिक से अधिक लोगों को इस बुनियादी शिविर में योगदान करने की महत्वपूर्ण बात पर चर्चा हुई एवम संगठन को सुचारू रूप से एकत्र कर एवं यूथ जोड़ो बुथ जोड़ो के कार्यक्रम को गति प्रदान करने एवं नए सक्रिय कार्यकर्ता जोड़ने के लिए फोकस किया गया।

आज के इस मीटिंग में प्रमुख रूप से बालोद विधानसभा के अध्यक्ष संदीप साहू, पूर्व शहर अध्यक्ष राजन पटेल,आदित्य दुबे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, दिनेश्वर साहू, एकता रानी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, टाकेश्वर मंडावी उपाध्यक्ष विधानसभा बालोद, रिकेश कोपरे महासचिव विधानसभा बालोद, हिमांशु कुंभज सचिव विधानसभा बालोद, गुलशन चंद्राकर पूर्व महामंत्री युवा कांग्रेस वेल्डिंग नॉवेल दीप गंजीर, फरहान खान, अयान अहमद,योगेश पटेल, नीराज कुमार, स्त्यप्रकाश, अजहर तिगाला, यूगल किशोर सिन्हा, गब्बर सोनी, सभी साथी उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3