अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निर्मला स्कूल के शिक्षकों ने किया योग
आज पूरे विश्व मे अंतराष्ट्रीय योद दिवस मनाया जा रहा है पूरे विश्व मे भारत का डंका बज रहा है। इसी के तहत योग सदा रखे निरोग की संदेश के साथ निर्मला स्कूल के शिक्षकों में योग दिवस का उल्लास देखने को मिला। स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बच्चे इस बार योग दिवस में शामिल नही हो पाए, परंतु स्कूल के शिक्षकों ने योग दिवस पर विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। स्कूल के खेल शिक्षक लखन साहू, प्रणव साहू, मिलन सिंह अमित सिंह ,सविता धनविजय एवं राजदीप औजला ने शिक्षकों को योग का अभ्यास एवं उससे होने वाले शारीरिक लाभों की जानकारी दी ।
लखन साहू ने बताया कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी।योग से होने वाले इन्हीं फायदों के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। स्कूल की प्राचार्या सी स्वपना वर्घिस ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।