प्राथमिक शाला कुआंगोंदी में बाल संसद का गठन
बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी विकासखंड डौंडी के संकुल-केंद्र कुआगोंदी के अंतर्गत प्रा. शा. कुआगोंदी में प्रधान पाठक के दिशा निर्देशन में एवं सहायक शिक्षक के सहयोग एवं समन्वय में सभी छात्र/छात्राओं की सर्व सम्मति से बाल संसद का गठन एवं साथ ही शाला नायक व कक्षा नायक का चुनाव किया गया। जिसमें प्रधान मंत्री कु. तनु सिवाना, कक्षा 5 वीं तथा शाला नायक कु. डिकेश्वरी कक्षा 5 वीं चुने गए। साथ ही साथ शिक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री, खेल मंत्री, अनुशासन मंत्री, स्वच्छता मंत्री/स्वाथ्य मंत्री, वित्त मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, खाद्यान मंत्री आदि का चुनाव किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती लेखिन साहू प्रधान पाठक श्रीमती मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षक ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों के बारे में जानकारी दिये तथा वेदप्रकाश यदु संकुल समन्वयक ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित किये और अंत में बाल संसद के सभी पदाधिकारी एवं छात्र सदस्य गण बच्चों के द्वारा फलदार पौधे जैसे पपीता ,अनार, आम, जामुन आदि पौधे रोपे गए।