महादेव की जल अभिषेक के लिए वार्ड नंबर 2 के महिलाओं और छोटे बच्चियों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाला गया
वार्ड नंबर 2 रामनगर चौक पंडर दल्ली के गौरा चावरा के पास शिव मंदिर तथा डॉक्टर टंडन के घर के पास बने शिव मंदिर से संयुक्त रूप से महादेव की जल अभिषेक के लिए वार्ड नंबर 2 के महिलाओं और छोटे बच्चियों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाला गया l
सभी महिला एवं बच्चियों के द्वारा भगवान शिव की महिमा का गीत गाते हुए गाने और बाजे के साथ झरण माता मंदिर के पास झरण से कांवड़ में जल लाकर दोनों शिव मंदिर शिवलिंग का जल अभिषेक किया गया l