ईको क्लब के विद्यार्थी ने पौधा रोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

ईको क्लब के विद्यार्थी ने पौधा रोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

ईको क्लब के विद्यार्थी ने पौधा रोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

ईको क्लब के विद्यार्थी ने पौधा रोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प



डोंडी :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर मे प्राचार्य बी. के. बहुरूपी के निर्देशन में यूथ एवं ईको क्लब के जिला कोऑर्डिनेटर ओमन मारकंडे के मार्गदर्शन में विद्यार्थीयो ने विद्यालय प्रांगण में छायादार, शोभाकार, एवं फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य बीके बहुरूपी ने विद्यार्थियों को कहा कि वृक्ष हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है, जो हमें प्राणवायु देते हैं। हमें निरंतर अपने जीवन काल में पौधा रोपण करते रहना चाहिए एवं उनको सुरक्षित भी करना चाहिए। 

वृक्ष पर्यावरण के लिए मुख्य अंग है, पौधे हमें शुद्ध वायु ,छाया, फल इत्यादि वृक्षों से ही प्राप्त होते हैं जो कि बहुमूल्य है और सबसे ज्यादा बहुमूल्य तो प्राणवायु है जिसके बगैर एक क्षण भी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं , आज के इस दौड़ भाग भरी जीवन में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है यदि हम अपने पर्यावरण को संरक्षित नहीं करेंगे तो आने वाला समय भयावह होगा। 

ओद्योगिकीकरण एवं वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है, जलवायु परिवर्तन आज विश्व के लिए बहुत बड़ा समस्या है, जिसके कारण कहीं अतिवृष्टि से बाड़ हो जाती है और कहीं सूखा की स्थिति निर्मित होती है जोकि हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है इसे निपटने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। व्याख्याता ओमन मार्कंडेय ने कहा की हम सभी को संकल्पित होकर अपने द्वारा लगाए गए पौधों का देखभाल करना है, और उसे बड़ा करना है। 

इस अवसर पर व्याख्याता एन. के. ठाकुर, के.आर. सोरी, बीरम मसियारे, संजय बंजारे, आर एस तिवारी, सुमन बंजारे , ओमन मारकंडे, आर के प्रजापति, प्रीत बंजारे, छलना सहारे, ईशु साहू, सी दावरे, नितिन यादव, गोविद उईके एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3