लौह अयस्क खदान समूह के कर्मचारियों की कुछ मूलभूत समस्याओं को लेकर संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कमलजीत सिंह मान के नेतृत्व में विस्तृत चर्चा की गई
लौह अयस्क खदान समूह के कर्मचारियों की कुछ मूलभूत समस्याएं जैसे टाउनशिप सिविल मेंटेनेंस संबंधी कार्य समय पर न होना, माइंस हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर कमी, स्कूली शिक्षा के स्तर में गिरावट, खदान के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की कमी आदि समस्याओं का ठोस समाधान करने की मांग को लेकर मुख्य महाप्रबंधक आर.बी.गहरवार साहब से संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कमलजीत सिंह मान के नेतृत्व में विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य महाप्रबंधक से चर्चा में सचिव कमलजीत सिंह मान ने कहा कि वेतन समझौता हो जाने के बाद उसके एरियर्स की राशि का अभी तक भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, जिसका यदि त्वरित भुगतान नहीं किया गया, तो प्रबंधन के विरोध के तौर पर कभी भी उत्पादन को ठप्प किया जा सकता है, इसलिए प्रबंधन इसे गंभीरता से ले और कर्मचारियों को जल्द से जल्द एरियर्स की राशि मिले इसके लिए आप उच्च अधिकारियों से चर्चा कीजिए। तथा ठेका कर्मचारियों को दी गई मेडिकल सुविधा का लाभ मिलने में जो रुकावटें आ रही है उसका समाधान कर समस्त ठेका कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा का लाभ जल्द से जल्द मिल सके उसके लिए तत्काल प्रयास किया जावे।
मुख्य महाप्रबंधक गहरवार साहब ने सभी बातों पर चर्चा के बाद समस्याओं के प्राथमिकता के साथ समाधान करने का आश्वासन दिया।