शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया हरेली का त्यौहार

शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया हरेली का त्यौहार

शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया हरेली का त्यौहार

शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया हरेली का त्यौहार


शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 17/07/22 दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार 🌾 हरेली 🌾 का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ महतारी और विभिन्न कृषि औजारों की पूजा अर्चना करके मनाया गया ।
      

हरेली पर्व के उपलक्ष्य में शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार के खेल - फुगड़ी, गेड़ी दौड़, कविता, भाषण, CG GK, छत्तीसगढ़ी गीत गायन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला संचालन समिति के अध्यक्ष  युवराज साहू और शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता  ने की तथा कार्यक्रम का संचालन  प्रदीप बंसोड़े  ने किया । इस अवसर पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू  ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली पर्व की विशेषता एवं इस त्यौहार का हमारे लिए महत्व क्या है कि जानकारी सभी को दी ताकि भविष्य में विद्यार्थीगण छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर की गरिमा बनाये रखें ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के अन्य शिक्षक साथी  संपूरण दास,  युवराज साहू , रूपेश मंडावी, श्रीमती बी. के. सार्वा, श्रीमती एल. मरकाम, श्रीमती पूजा साहू, कु. देवी रंगारी, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. मधु मिश्रा, कु. हेमलता, श्रीमती रीना गुप्ता, कु. प्रीति साहू, कु. दिव्या तिवारी, कु. संगीता, कु. हेमलता साहू ने अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3