तिल्दा नेवरा: आगामी 1 से 7 अगस्त तक होने वाले शिव महापुराण कथा के पार्किंग एवं कथा स्थल का जायजा लेने डीएसपी सीएसपी आदि अधिकारी तिल्दा पहुंचे
नेवरा के दशहरा मैदान में आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कथाकार प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी हैं, साथ ही कथा स्थल एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेने रायपुर से पुलिस के उच्च अधिकारी डीएसपी, सीएसपी आदि आला अधिकारी गण उपस्थित होकर सभी स्थलों का निरीक्षण किए , व दिशा निर्देश जारी किए।
इस दौरान आयोजन समिति के प्रमुख घनश्याम अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल ,पवन अग्रवाल सहित कथा आयोजन समिति के लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव भी दल बल के साथ उपस्थित हुए।