पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष पद के लिए आज 10 तारीख को नामांकन प्राप्त करने की तिथि; प्रथम नामांकन सुरेश सिदारा ने लिया नामांकन फॉर्म
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष पद के लिए आज 10 तारीख को नामांकन प्राप्त करने की तिथि है प्रथम नामांकन सुरेश सिदारा ने अपने वरिष्ठ जनों के संग जाकर चुनाव अधिकारी से प्राप्त किया सुरेश सिदारा विगत 1 सप्ताह से लगातार हर वार्ड में जा जाकर पंचायत के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं उन्हें बहुत भारी जनसमर्थन मिल रहा है लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है प्यार मिल रहा है यही सब उनकी ताकत है जो इस चुनाव में वह खड़े हुए हैं वह हर कोई चाहता है बदलाव हो बदलाव ही प्रकृति का नियम है और बदलाव होना चाहिए और बदलाव अच्छे के लिए है तो और जल्दी होना चाहिए और यह चुनाव में जनता भी चाहती है कि बदलाव हो और नए लोगों को मौका मिले कुछ लोग गलतफहमी का शिकार हुए हैं और कुछ लोग द्वेष वश गलत प्रचार कर रहे हैं उनके खिलाफ पर वह सत्य की राह पर हैं और हमेशा सत्य की राह पर ही चलेंगे और जनता के हित के लिए समाज की भलाई के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जो भी उन्होंने घोषणा की है चुनाव जीतने के बाद तत्काल उन पर अमल करना शुरू कर दिया जाएगा व अन्य कई सारी अच्छी घोषणाएं हैं जो वक्त आने पर की जाएगी समाज को मजबूत से मजबूत कैसे बनाया जाए इसके लिए भी और कार्य किया जाएगा और निचले स्तर तक लोगों का भला हो वह उनकी तकलीफ दूर हो इसके लिए भी कार्य योजना बनाई गई है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर