सुरेश सिदारा ने जमा किया नामांकन फॉर्म ,, उमड़ा जनसैलाब बदलाव के लिए

सुरेश सिदारा ने जमा किया नामांकन फॉर्म ,, उमड़ा जनसैलाब बदलाव के लिए

सुरेश सिदारा ने जमा किया नामांकन फॉर्म ,, उमड़ा जनसैलाब बदलाव के लिए

सुरेश सिदारा ने जमा किया नामांकन फॉर्म ,, उमड़ा जनसैलाब बदलाव के लिए


पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर का चुनाव 16 जुलाई को होगा पर चुनावी सरगर्मी विगत 1 माह से जारी है जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी सामने आ चुके हैं तीन उम्मीदवार हैं जिन्होंने नामांकन फार्म खरीद लिया है और दो उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा भी कर दिया कल ही तीसरे उम्मीदवार सुरेश सिदारा ने अपना नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी के समक्ष आज जमा किया इस अवसर पर फार्म जमा करने से पूर्व अपने निवास स्थान व्यापार विहार दीनदयाल उपाध्याय गार्डन स्थित चुनाव कार्यालय से बड़ी संख्या में समाज के लोग वार्ड पंचायत के अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ जन नेता अभिनेता वकील पत्रकार सब इकट्ठा हुए सुरेश ने अपनी पूज्य माता यशोदा सिदारा से आशीर्वाद लिया भगवान झूलेलाल जी की आरती करके नामांकन जमा करने के लिए नीकले पेदल रास्ते भर में जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए लोग जुड़ते गए और एक बड़ा जनसैलाब समूह बन गया हर कोई यह नारा लगा रहा था बिलासपुर में बदलाव लाना है सुरेश सिदारा को जिताना है जय जय झूलेलाल के घोश के साथ चुनाव अधिकारी के कार्यालय व्यापार विहार ऑफिस पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ चुनाव अधिकारी को अपना नामांकन फॉर्म भर कर जमा किया व्यक्तिगत रूप से उनके पांव छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया नामांकन फॉर्म जमा करके बाहर आने के बाद उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सबको हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया कहा की यह चुनाव वह अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि समाज के हित के लिए लड़ रहे हैं बदलाव के लिए लड़ रहे हैं निचले तबके तक नउको जरूरत की चीजें मिले स्वास्थ्य शिक्षा मिले इसलिए लड़ रहे हैं समाज और ज्यादा मजबूत हो इसलिए लड़ रहे हैं समाज में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढे इसलिए लड़ रहे हैं 

यह लड़ाई हक की लड़ाई है सत्य की लड़ाई है आपकी लड़ाई है और आप सभी के आशीर्वाद से सहयोग से ही विजय प्राप्त होगी आप सभी का साथ जैसे अभी तक मिला है आगे भी यू ही मिलता रहेगा और चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपना वोट का इस्तेमाल जरूर करें अपनी वोट की ताकत को समझें और वोट का सही इस्तेमाल करें मुझे अपना मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं एक नया इतिहास बनाएंगे समाज को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे  




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3