सरस्वती शिशु मन्दिर घीना में शिशु बाल भारती का गठन किया गया साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों के द्वारा समस्त भईया बहन को ड्राइंग नोट बुक वितरण किया गया।

सरस्वती शिशु मन्दिर घीना में शिशु बाल भारती का गठन किया गया साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों के द्वारा समस्त भईया बहन को ड्राइंग नोट बुक वितरण किया गया।

सरस्वती शिशु मन्दिर घीना में शिशु बाल भारती का गठन किया गया साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों के द्वारा समस्त भईया बहन को ड्राइंग नोट बुक वितरण किया गया।

सरस्वती शिशु मन्दिर घीना में शिशु बाल भारती का गठन किया गया साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों के द्वारा समस्त भईया बहन को ड्राइंग नोट बुक वितरण किया गया।


आज दिनांक 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को सरस्वती शिशु मन्दिर घीना में शिशु बाल भारती का गठन किया गया साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर घीना के समस्त भईया को 120 नग ड्राइंग नोट बुक वितरण किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यालय के समस्त भैया बहन एवं समस्त स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर भैया बहनों का शिशु बाल भारती गठन के लिए नाम प्रस्ताव किया गया तत्पश्चात कक्षा अरुण से प्रारंभ किया गया जिसमें कक्षा अरुण में वेदिका हिरवानी कक्षा उदय में जस्मीर जमादार एवम् भूमि ठाकुर, कक्षा प्रथम में योगांत तारम एवं हीना डडसेना, कक्षा द्वितीय से भैया आकाश तिवारी , भैया धनंजय कोसमा ,बहन डिंपल , कक्षा तृतीय में बहन डूहिका गोरे , बहन डिसीजा भूआर्य, कक्षा चतुर्थ से अरविंद अल्पुरे एवं हेमा कोठारी, कक्षा पंचम से बहन हर्षिका पांडेय एवम् बहन तारणी टंडन, एवम् बहन राधिका अल्पुरे,चयनित किया गया कक्षा षष्ठ से बहन रिसिका नेताम एवम् रेणुका ठाकुर, का नाम प्रस्ताव किया गया कक्षा सप्तम से भैया होमेश कुमार हिरवानी एवं बहन प्रतिभा कोसमा को कक्षा नायक ,कक्षा नायिका का नाम चयनित किया गया 

विद्यालय के शाला नायक भईया विनेश कुमार हिरवानी एवं शाला नायिका बहन भावना भुआर्य को विद्यालय का शाला नायक एवम् शाला नायिका बनाया गया। बहन दीपिका ठाकुर को शारीरिक प्रमुख एवम् भईया हिमांशु ठाकुर को खोया पाया प्रमुख एवम् बहन लेखिका कोठारी को बागवानी प्रमुख एवम् बहन तारणी टंडन को चिकित्स प्रमुख का दायित्व दिया गया।साथ ही साथ सभी पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं सभी को जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। सभी भैया बहन अपने पद का सही तरीके से निर्वाह करने की आश्वासन दी। 

साथ ही साथ राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जोहर तारम एवम् सभी सदस्य रोहित डडसेना, रविन्द्र तारम, ने विद्यालय के 120 भैया बहन को ड्राइंग नोटबुक वितरण किया गया जिसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3