डोंडी की बालिकाओं ने अपनी जोरदार खेल से जीत दर्ज करने में सफ़लता प्राप्त प्रतिभा दिखाई

डोंडी की बालिकाओं ने अपनी जोरदार खेल से जीत दर्ज करने में सफ़लता प्राप्त प्रतिभा दिखाई

डोंडी की बालिकाओं ने अपनी जोरदार खेल से जीत दर्ज करने में सफ़लता प्राप्त  प्रतिभा दिखाई

डोंडी की बालिकाओं ने अपनी जोरदार खेल से जीत दर्ज करने में सफ़लता प्राप्त  प्रतिभा दिखाई 


संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 21/07/2023 को जुंगेरा (बालोद) में आयोजित की गई थी l जिसमें बालोद, दुर्ग,  मानपुर - मोहला, राजनांदगांव, बेमेंतरा जिले की अंडर 17 बालिका फुटबॉल की टीमों ने शिरकत की l विगत वर्ष की विजेता होने के कारण बालोद को बाई मिला जिससे सीधे सेमी फ़ाइनल में मानपुर - मोंहला को हराकर फ़ाइनल मैच में दुर्ग की मजबूत टीम को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से गर्ल्स फुटबॉल क्लब - डोंडी की बालिकाओं ने अपने जोरदार खेल से जीत दर्ज करने में सफ़लता प्राप्त किये l आने वाले समय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल 5 ज़िलों के खिलाड़ियों से चयन कर दुर्ग जोन की टीम बनाई जाएगी जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे l

डोंडी की बालिकाओं ने पूरे प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन खेल के दम फाइनल मैच में सुविधा और कीट, खेल समान के अभाव में भी अपनी हिम्मत और मेहनत से जीत दर्ज कर अपने क्षेत्र, नगर, जिला का मान बढ़ाया l यहां की बेटियाँ हर साल क्षेत्र का नाम रौशन करते आ रहे हैं, अपनी प्रतिभा को साबित किए जा रहीं हैं परंतु आज तक कोई भी मदद बालिकाओं के फुटबॉल के लिए मिलना तो दूर आज तक कोई पूछने भी नहीं आता, अब तो मैदान में खेलने के लिए जगह भी नहीं मिलता l जीत दर्ज करने और आने वाले प्रतियोगिता में चयन हो इसके लिए टीम के सभी साथियों, नगर के समस्त खेल प्रेमियों, क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन, उपाध्यक्ष हेमन्त तन्ना, सदस्यगण, कोच,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एन. के. ठाकुर,जिला शिक्षा, क्रीड़ा अधिकारी, जिला क्रीड़ा समन्वयक जेना ,ब्लाक शिक्षा, क्रीड़ा अधिकारी, मंत्री प्रतिनिधि सोनी जी, सोमेश् सोरी, रूपेश नायक, पिंटु भूआर्य, समीर धुर्वा, दिनेश अग्रवाल, नीलेश गौर, नायडू जी दल्ली,मिनटु, दीपक नेताम,वैष्णव, यदू, सोनवानी सर जी, अंकित तिवारी सभी प्रत्यक्ष /अप्रत्यक्ष सहयोगियों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं व बधाइयाँ प्रेषित किये हैं l



श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3