सावन के प्रथम सोमवार पर द्रोपती साहू ने अपने वार्ड में स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की
भगवान शंकर के सावन का महीना बहुत ही पावन होता है इस महीने भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह तरह के जतन करते हैं श्रीमति द्रोपती साहू ने अपने वार्ड में स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की । इस बार 19 साल के बाद यैसे संयोग बने हैं कि सावन का महीना दो महीनो तक चलने वाला है यानी 4 जुलाई से 31 अगस्त तक 58 दिन।आज 10 जुलाई सावन का पहला सोमवार है जहां श्रद्धालुगण भगवान शिव की भक्ति में सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी हुई है।