मिडिल स्कूल खुशरूपली में बच्चो जादू और खेल का लिया आनंद

मिडिल स्कूल खुशरूपली में बच्चो जादू और खेल का लिया आनंद

मिडिल स्कूल खुशरूपली में बच्चो जादू और खेल का लिया आनंद

मिडिल स्कूल खुशरूपली में बच्चो जादू और खेल का लिया आनंद 


शासकीय पूर्व माद्यमिक शाला खुशरूपली चंडी संकुल केंद्र नवाडीह खुर्द के बच्चो ने बगलेस डे पर जादू का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका श्री मती ऊषा चंद्राकर और श्रीमती भामा दीवान के द्वारा सरस्वती माता के पूजन से किया गया। अंचल के ही जादूगर सी.के.साम्राट  को विद्यालय के प्रधान पाठक द्वारा आमंत्रित किया गया। जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के हाथ की सफाई वाले करतब जैसे चावल को मुर्रा बनाना, अगूंठी गायब करना,कछुवा को खरगोश बनाना, लगातार जल देने वाली सुराही, जलते कागज से फूल बनाना आदि करतब दिखाए गए। जिसका स्कूल के समस्त शिक्षक और बच्चो ने भरपूर आनंद लिया। साथ ही बच्चो ने आज छ्त्तीसगढ़ी व्यजन गुलगुला भजिया का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त कर के श्री प्रेम चंद डडसेना और धीरज तिवारी में पारितोषिक के रूप में कुछ नगद राशि दे कर जादूगर सी के सम्राट को विदा किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक के शिक्षक  जिनाथ बरिहा सर, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, विष्णु बंजारे और सेवाभावी शिक्षिक कु सिद्धेश्वरी यादव का सहयोग प्राप्त हुआ। ग्रामीण जनों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3