मोखा मे सी. सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ :- विजय गंजीर, अजेंद्र साहू
बालोद/ गुरुर 3.71000 लाख की लागत राशि से बनने वाली सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ ग्राम मोखा के समस्त ग्राम वासियों के द्वारा विगत दिनों से वार्ड क्रमांक 15 गुंडरा पारा पंकट्टी तलाब रोड को सीसी बनाने की बहुत दिनों से मांग उठ रही थी ग्राम मोखा के आम नागरिकों को आवागमन में बन्हुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था आए दिन उस क्षेत्र के जनपद सदस्य विजय गंजीर के पास समस्या लेकर आते रहते थे
जिस समस्या को देख उन्होंने निदान स्वरूप आज गली को सीसी रोड बनने के लिए अपने जनपद विकास निधि से 3.71000 लाख की राशि देकर रोड बनाने के लिए आज भूमिपूजन कियेl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय गंजीर जनपद सदस्य,अध्यक्षता अजेंद्र साहू भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री, सदस्य दूरसंचार सलाहकार भारत सरकार, नीलाम्बर साहू युवा मोर्चा मंत्री, पुष्पेंद्र कटेन्द्र सरपंच, विमल कुमार सिन्हा उपसरपंच, पंचगन उदय राम ठाकुर, गजाधर नागवंशी, नीता कटेन्द्र, गिरजा कटेन्द्र, अश्वनी साहू, वंदना गजेंद्र, कांति गजेंद्र, नेमिन साहू, कमलेश गंजीर, उर्वशी सिन्हा, हेमराज कलिहारी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष, धीरू राम नेताम उपाध्यक्ष, ईश्वर कटेद्र, कचरू राम साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के और ग्राम मोखा के वरिष्ठ जन एवं ग्रामवासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहेl