विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा पहुँचे दल्लीराजहरा,संगठन नेताओं ने किया स्वागत,वृक्षारोपण भी किया

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा पहुँचे दल्लीराजहरा,संगठन नेताओं ने किया स्वागत,वृक्षारोपण भी किया

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा पहुँचे दल्लीराजहरा,संगठन नेताओं ने किया स्वागत,वृक्षारोपण भी किया

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा पहुँचे दल्लीराजहरा,संगठन नेताओं ने किया स्वागत,वृक्षारोपण भी किया 


दल्लीराजहरा - विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा एकदिवसीय दौरे पर कल दल्लीराजहरा पहुंचे जहां नगर के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जलाराम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विहिप व मातृशक्ति संगठन के नगर के समस्त दायित्त्ववान साथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दिप प्रज्वलन कर भारत माता की आरती की गई व सभी कार्यकर्ताओं से परिचय हुआ कार्यक्रम में प्रान्त सह मंत्री नन्दू साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग के पदाधिकारी राजेश ताम्रकार,मेघनाथ साहू,डेमन तरार, बालोद जिला से निर्मल साहू,प्रदेश हल्बा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष देवेंद्र माहला,स्वयंसेवक शिव धरमगुडे, नगर संघचालक राजेंद्र राठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 बैठक में अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज को जातिपंथ से ऊपर उठकर हिन्दू एकता के साथ धर्मसमाज को मजबूत करने की आवश्यकता है। आज देश के अंदर जिस प्रकार से माहौल बन रहा है। समाज के अंदर बिखराव दिख रहा है।जिस प्रकार से देश विरोधी ताकते अपना पैर पसार कर धर्मांतरण,लव जिहाद व लेंड जिहाद को बढ़ावा देने में लगे है। हमसबको उन पर रोक लगाना होगा।धर्म समाज को आज हिंदु मन हिन्दू तन व देश के प्रति धर्म के प्रति मजबूती से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने मातृशक्ति की बहनों से कहा कि यह भूमि भारत माता हम सब की माता है। आज मातृशक्ति के ऊपर संस्कार व संस्कृति को आगे बढ़ाने की महती जिम्मेदारी है। समाज के घर के बच्चो को अच्छी शिक्षा दे,बड़ो का सम्मान परिवार में एकता साथ रहने की प्रवित्ति को बढ़ावा दे।माता जो शिक्षा अपने बेटे बेटियों को देंगे उनमे उसी प्रकार का संस्कार जन्म लेगा जैसी शिक्षा देंगे वैसे ही वातावरण का निर्माण होगा इसलिए आवश्यक है कि घर मे भी परिवार के साथ सामूहिक भोजन व भजन हो। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि हिंदू संगठन को मजबूत बनाएं तथा आज हमारा देश हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। व हिंदू राष्ट्र अवश्य बनेगा जिसमें हमारे विश्व हिंदू परिषद की विशेष भूमिका रहेगी।

बैठक के बाद विहिप के प्रांत पदाधिकारियों ने रेल्वे पुलिस बैरक रेलवे कॉलोनी दल्ली राजहरा में वृक्षारोपण कर कई फलदार वृक्षो का रोपण किया। जिनमे आम आंवला इमली व पवित्र सावन माह के पावन अवसर पर बेल के पौधों का रोपण किया।बैरक के कमांडेड और जवानों के द्वारा भी फलदार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर जवानों ने कहा कि जिस तरह हम देश की रक्षा करते हैं उस तरह हम इन वृक्षों की भी रक्षा अवश्य करेंगे आज के कार्यक्रम में जिला विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,श्रीमती सत्या साहू विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति संयोजिका जिला बालोद, मातृशक्ति नगर संयोजिका जानकी यादव सह संयोजिका नंदा पसीने सहसंयोजिका रूमा राय,मातृशक्ति सदस्य जानवी उदासी, सरस्वती वर्मा, मेघा साहू, संगीता रजक, अनुराधा सिंग, नीलम यादव,वीणा साहू, पुस्पा सांडिल्या, विमला साहू सहित नगर विहिप के नगर अध्यक्ष शंकर साहू हिंदूवादी नेता नागेंद्र चौधरी,जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव,जसवंता नायक, गजाधर साहू नगर उपाध्याय हरीश बाग,मंत्री गोलू जयसवाल,अखिलेश ठाकुर, सोनू मानिकपुरी, मनीष शाह ,माहेंद सोनी, सूर्य कांत ठाकुर, दिनेश साहू सहित अन्य संगठन के साथी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3