दुर्ग जोन स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बेमेतरा: शालेय प्रतियोगिता के तहत दुर्ग जोन स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार देर शाम तक बालक आदर्श विद्यालय बेमेतरा में आयोजित हुई, जिसमें दुर्ग जोन के,बेमेतरा,खैरागढ़ ,दुर्ग ,राजनांदगांव ,बालोद ,कबीरधाम , चौकी मानपुर चौकी, से चयनित मिनी, जुनियर, सीनियर वर्ग के 210 छात्र छात्राओं सहीत 35 खेल शिक्षक की उपस्थिति में संपन हुआ । खेल के संयोजक प्राचार्य संतराम साहू ने प्रतिभागियों,को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शतरंज एक माइंड गेम है और इस खेल से बच्चो का दिमाग भी विकसित होता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलड़ियों को उनकी प्रतिभा को निखारने का अच्छा मौका मिलता है जो आगे चल कर एक महान के खिलाड़ी बनते हैं। उन्होंने कहा खेल और अनुशासन का गहरा रिश्ता है, अनुशासित बच्चे ही आगे अच्छे खिलाड़ी बनते हैं।
सह संयोजक व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज बख्शी ने शतरंज खेल के नियमों से प्रतिभागियों, निर्णायको को अवगत कराते हुएं खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया, पांच चक्रों में 72 टेबलो मे चली मैच प्रदर्शन में अंको के आधार पर राज्य स्तर के लिए अलग अलग आयु वर्ग से 30 प्रतिभागी चायनीत हुए , इस दौरान सातों जिलों के दल प्रबंधक, कोच, सहित अजय शर्मा ,पी. एस.राजपूत, ,सुनीता साहू, ,खेमलाल साहू, दीना साहू, तिलक साहू,नारायण साहू, बैजनाथ टंडन, विजय पांडे, काजल कुमारी, निधि शर्मा, छत्रपाल साहू , बैजनाथ टंडन,, सहित अन्य खेल शिक्षको ने निर्णायको की भूमिका निभाई । चयनीत प्रतिभागी छ.ग.राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपनी कौशल का प्रर्दशन करेंगे..