शिव मंदिर की छत से टपक रहा पानी,दुर्ग के विधायक एवं महापौर ने शंकर भगवान तक को नहीं बख्शा

शिव मंदिर की छत से टपक रहा पानी,दुर्ग के विधायक एवं महापौर ने शंकर भगवान तक को नहीं बख्शा

शिव मंदिर की छत से टपक रहा पानी,दुर्ग के विधायक एवं महापौर ने शंकर भगवान तक को नहीं बख्शा

शिव मंदिर की छत से टपक रहा पानी,दुर्ग के विधायक एवं महापौर ने शंकर भगवान तक को नहीं बख्शा


दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने वार्ड क्रमांक 40 रानी लक्ष्मी बाई चौक में स्थित शिव मंदिर के छत की तत्काल मरम्मत कराने की मांग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि वार्ड 40 स्थित भगवान शिव के मंदिर के छत की हालत जीर्णशीर्ण हो गई है।मंदिर की छत से पानी टकप रहा है।मंदिर के अंदर पानी टपकने से श्रद्धालुओं को पूजा करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आसपास के क्षेत्र की महिलाएं परिवार के साथ जल चढ़ाने और पूजा करने इसी शिवमंदिर में आती हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले 3 लाख 51 हजार मंदिर के मरम्मत कार्य के लिए नगर निगम द्वारा पास किया गया था लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा छत का मरम्मत कार्य नहीं किया गया।जब दुर्ग विधायक अरुण वोरा के पास महिलाएं मंदिर के मरम्मत की मांग करने पहुंची तो विधायक अरुण वोरा अपनी आदतानुसार फिर से झूठ बोल दिए कि उनके द्वारा मंदिर के लिए 5 लाख रुपये सेंक्शन कर दिया गया है।जिसमें से आज तक 5 रुपए भी मंदिर की मरम्मत के लिए नहीं मिल पाया।जिसकी जानकारी महिलाओं ने पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे को दिया जिसपर उन्होंने दुर्ग कलेक्टर से इसकी तत्काल मरम्मत की मांग किया है तथा सभी महिलाओं से अपील किया है कि विधायक और महापौर के झूठे खेल के बारे में अन्य श्रद्धालुओं को भी अवगत कराए की जो भगवान तक को धोखा दे सकते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3