मणिपुर में लगातार जारी खूनी संघर्ष एवम महिलाओं के खिलाफ होने वाली बर्बरता बालोद जिला के कांग्रेसजनों ने मुह में काली पट्टी बांध मौन प्रदर्शन कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने ज्ञापन सौंपा
इस कार्यक्रम का संचालन जसविंदर सिंह गिल ने किया , और मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शिभू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष, अशोक बाम्बेश्वर , प्रदेश कांग्रेस सेवादल अतिरिक्त संगठक श्री संतोष पांडेय , मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , पार्षद एवम प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव रुखसाना बेगम , पार्षद रोशन पटेल , चंद्रप्रकाश सिन्हा , विजय लक्ष्मी , एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , प्रदेश कांग्रेस सेवादल यांग ब्रिगेड सचिव सी.चंद्रहास , प्रवीण शर्मा , जावेद खान , पूर्व पार्षद चिन्नमल गुण्डु , रमेश भगत , राजू चौधरी , राजू विनायक , नोमेश रामटेके , आकाश , निहाल , लोकेश निषाद , गौरी शंकर , शफ़ीक़ मोहम्मद , रतन , हरीश , तरसीला भावरा , अनिता बाई एवम बड़ी संख्या में युवा तथा महिलाएं उपस्थित रहे ।