डोंडी : 31 जुलाई फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि
खेती में मौसम का बहुत उतार चढ़ाव आता है जिसका सीधा असर किसानों के उपज पर पड़ता है। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। फसल बीमा प्रति वर्ष कराया जाता है लेकिन इस वर्ष इसमे बहुत बदलाव किया गया है। अब यह बीमा ऋणी किसानों के लिए स्वेच्छिक हो गया है अर्थात कोई किसान अगर बीमा नही कराना चाहता है तो एक आवेदन देकर मना कर सकता है।फसल इस वर्ष विकासखण्ड डौंडी में मुख्य फसल में धान सिंचित, धान असिंचित है।
अन्य फसल में मक्का, कोदो और उड़द है। बीमा इकाई
धान सिंचित, धान असिंचित और मक्का के लिए ग्राम इसकी इकाई है।जबकि कोदो और उड़द के लिए राजस्व निरीक्षक मंडल इकाई है।शामिल किए जाने वाले कृषक
ऋणी कृषक, अऋणी कृषक चयनित बीमा कंपनी
एच डी एफ सी जनरल इंसोरेंस कंपनी बीमित राशि प्रति हैक्टर धान सिंचित 58000/-,धान असिंचित 44000/-
मक्का 47000/-,उड़द 25000/-,कोदो 15000/-
कृषक अंश राशि,बीमित राशि का 2% धान सिंचित के लिए 1160/-रुपये,धान असिंचित 880/- , मक्का फसल के लिए 940/- रुपये, उड़द के लिए 500/- और कोदो के लिए 300/- रुपये प्रति हैक्टर है।
अतः किसान भाइयों से अपील है कि जो किसी भी बैंक से केसीसी नही लिए है वे अऋणी कृषक तत्काल जहाँ पर सेविंग खाता है उस बैंक में या सीएससी सेंटर पर बीमा फॉर्म भरवा लेंवे। इसका अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है।उक्त जानकारी कृषि विस्तार अधिकारी पवन कुमार यदु द्वारा दी गई।