शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुसरुपाली के मिडिल स्कूल खुशरूपाली में बच्चों ने की बागवानी
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खुसरुपाली चंडी संकुल केंद्र नवाडीह में शनिवार बैग लेस डे के दिन शिक्षकों और बच्चों के द्वारा शाला प्रांगण में बागवानी की गई। जिसके अंतर्गत शाला की शिक्षिका उषा चंद्राकर एवं भामा दीवान के निर्देशन में बच्चों द्वारा क्यारी तैयार की गई। तथा उसे मिट्टी डालकर रोपड़ लायक बनाया फिर सभी बच्चों द्वारा 5 फूल के पौधे रोपित किये गए। रोपित किये गए पौधों में गुलाब दसमत गोंद मोंगरा हरियाली सोपत्ती आदि शामिल है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की दोनों शिक्षिका श्रीमती उषा चंद्राकर भामा दीवान की विशेष भूमिका रही। स्कूल के प्रधान पाठक श्री प्रेमचंद डड़सेना सर ने बच्चो को इस कार्य की भरपूर सराहना की और बच्चो को लगाए गए पौधों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित रहने को कहा।
हेमसागर यादव जी की खबर