सरायपाली पुलिस की कार्रवाई धारा , 376 ipc का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार

सरायपाली पुलिस की कार्रवाई धारा , 376 ipc का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार

सरायपाली पुलिस की कार्रवाई धारा , 376 ipc का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार

सरायपाली पुलिस की कार्रवाई धारा , 376 ipc का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार 


सरायपाली पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महासमुंद  धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश राव एवम एसडीओपी सरायपाली  अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने महिलाओं एवम बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 20/07/23 को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी की ग्राम बोंदानवापाली निवासी लक्ष्मीकांत श्रीवास मुझे अपने प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी करने का झूठा प्रलोभन देकर दिनांक 25/01/ 2022 से लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा वह मेरे गर्भ ठहरने पर धोखे से दवाई खिलाकर पेट के बच्चा को गिरा दिया इसके संबंध में लिखित आवेदन पेश करने पर प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर आरोपी लक्ष्मीकांत श्रीवास के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 174/23 धारा 313,376,(2)(ढ) भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान दिनांक 21/07/23 को ही त्वरित कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा अपने थाना स्टाफ एवम मुखबिरो द्धारा आरोपी की खोजबीन हेतू मुखबीर लगाया गया था जरिए मुखबिर सुचना मिला की आरोपी अपने ग्राम बोंदानवापाली में कही छुपा हुआ है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपी के छुपे हुऐ ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा आरोपी को ग्राम बोंदानवापाली में दबिश देकर चारो तरफ़ घेराबंदी कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को धर दबोचा गया आरोपी को उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) लक्ष्मीकांत श्रीवास पिता विनोद कुमार श्रीवास उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम बोंदानवापली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया आरोपी को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना बताया आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया आरक्षक योगेंद्र दुबे,मानवेन्द्र ढीढ़ी, योगेंद्र बंजारे , चंद्रकला वर्मा व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा



हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3