राजहरा टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं के समाधान करने हेतू महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
राजहरा टाउनशिप में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि-मंडल दानसिंग चंद्राकर-कार्यकारी अध्यक्ष, तोरण लाल साहू-संगठन सचिव, राजेश कुमार साहू-कार्यालय सचिव, पवन कुमार गंगवोईर-उपाध्यक्ष, श्रीनिवासलु, उमेश पटेल, महाप्रबंधक नगर प्रशासन विभाग श्री व्ही.के. श्रीवास्तव से मिला। प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारी यूनियन द्वारा नियमित रूप से आपको टाउनशिप की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन समस्याओं के हल के लिए गंभीरता से उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।
राजेश कुमार साहू ने कहा कि टाउनशिप के अंदर भारी मालवाहक गाड़ियों का प्रवेश ना हो सके इसके लिए कुछ माह पहले टाउनशिप के अनेक एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाए गए थे, जिससे कि लोगों को टाउनशिप के अंदर भारी वाहनों से संभावित दुर्घटना से सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन बैरियर लगाने के एक महीने के अंदर ही सभी बैरियर निकाल लिए गए जो कि लाखों रुपए खर्च कर लगवाए गए थे। इन बैरियर्स को दोबारा लगवाया जाए ताकि भारी वाहन टाउनशिप के अंदर ना आ सके और साथ ही अगर कोई बैरियर तोड़ता है तो उस पर तुरंत उचित कार्रवाई की जाए तथा एफ आई आर दर्ज करवाई जाए। नगर प्रशासक ने कहा कि सभी बैरियर को फिर से बनाया जाएगा जो बैरियर तुरंत लगाए जा सकते हैं उनको तुरंत ठीक करवाया जाएगा बाकी बैरियर का ठेकेदार द्वारा मरम्मत करवाया जाएगा।
राजेश कुमार साहू ने आगे कहा कि सिविल विभाग में खिड़की दरवाजे की मरम्मत या फ्लोरिंग करवाना हो, रूफ लिकेज की मरम्मत हो या कोर्टयार्ड की रिपेयरिंग करवाना हो, तो इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने पर सिविल विभाग के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। और अगर कहीं पर ठेकेदार को कार्य के लिए भेजा जाता है तो आधा-अधूरा ही काम होता है। कर्मचारी फिर सिविल विभाग के चक्कर-पे-चक्कर काटता रहता है। और फिर इस बारे में शिकायत की जाती है तो विभाग द्वारा यह जवाब दिया जाता है कि अभी ठेकेदार के लेबर नहीं आ रहे हैं, या कहा जाता है कि ठेकेदार बाहर है या कभी यह कहा जाता है कि ठेकेदार ने लो रेट पर टेंडर लिया है इसलिए हम उस पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते, जो कि एक तरह से ठेकेदार की कमियों पर पर्दा डालने जैसा होता है। इस प्रकार एक सिरे से कार्य आरंभ कर एक ही बार में खत्म कर दिया जाए ऐसी परंपरा सिविल विभाग ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है। हमें ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि हमारे पास ऐसे अनेकों क्वार्टर की सूची है जिसमें कर्मचारी द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण कर्मचारी एवं उनका परिवार परेशान रहता है। नगर प्रशासक श्रीवास्तव साहब ने कहा कि खिड़की दरवाजों की मरम्मत का टेंडर जल्द ही होने वाला है।
एनुअल मेंटेनेंस के संबंध में कर्मचारियों के द्वारा हम को शिकायत मिल रही है कि कहीं पर भी ठीक से किसी भी क्वार्टर में काम नहीं हो रहा है। इस पर नगर प्रशासक साहब ने कहा कि हम ठेकेदार पर जो भी ऑफिशियल कार्रवाई हो सकती है, उसे जरूर करेंगे। उन्होंने रमेश हेडाऊ-सहायक महाप्रबंधक सिविल को निर्देशित किया कि सिविल विभागों की शिकायत संज्ञान में लेकर ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य ठीक से करवाया जावे।
राजेश साहू ने आगे कहा कि टाउनशिप के अधिकांश क्वार्टर में रूफ लीकेज की समस्या है जिसके कारण बारिश में सभी क्वार्टर के कर्मचारी परेशान होते हैं। अतः टार-फेल्टिंग का काम प्राथमिकता से करवाएं तथा एक-ही बार में ही सभी क्वार्टर में टार-फेल्टिंग करा दी जाए जिससे सीपेज की समस्या से कर्मचारी को राहत मिले। नगर प्रशासन ने कहा कि टार-फेल्टिग के कार्य का टेंडर प्रक्रिया-अंतर्गत है, बहुत जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। दान सिंग चंद्राकर ने कहा कि मानसून प्रिपरेशन का कार्य अभी तक चालू नहीं हुआ, जबकि मानसून आ चुका है। मानसून प्रिपरेशन के अंतर्गत नाली की सफाई, खरपतवार की सफाई आदि का काम किया जाना चाहिए तथा जहां-जहां रूफ लीकेज की समस्या आती है तो वहां छत में डामर डाल दिया जाता है जिससे लोगों को सीपेज की समस्या से राहत मिल जाती है यह कार्य मानसून आ जाने के बाद भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है। नगर प्रशासक ने कहा कि नालियों की सफाई, खरपतवार की कटाई का कार्य शीघ्र चालू करवा देंगे तथा बारिश रुकने के बाद रूफ लीकेज की समस्या हल करने के लिए जो बेहतर कार्य किया जा सकता है उसे जरूर करेंगे।
तोरन लाल साहू ने कहा कि टाउनशिप की सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जैसे कि निर्मला सेक्टर में एटीएम के सामने अनेक बार शिकायत करने पर भी वहां पर गड्ढों को नहीं भरा जाता। जहां-जहां पर गड्ढे हैं वहां पर मुरूम भर समतलीकरण किया जाए।
पूर्व में नए क्वार्टर आवंटित होने पर वेलकम स्कीम के तहत उस क्वार्टर की मरम्मत, व्हाईट वाशिंग, टाइल्स लगाने व आवश्यकतानुसार बिजली सम्बन्धी मेंटेनेंस का कार्य प्राथमिकता से किया जाता था, उसके बाद कर्मचारी क्वार्टर में शिफ्ट होता था जिससे कि परिवार को नये क्वार्टर में शिफ्ट होने का सुखद अनुभव होता था, पर आजकल कहा जा रहा है कि वेलकम स्कीम बंद हो गई है। हम मांग करते हैं कि वेलकम स्कीम को फिर से चालू करवाया जाए। नगर प्रशासक ने कहा कि रोड में जहां-जहां गड्ढे हैं उनको मुरूम डलवाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने रमेश हेडाऊ- सहायक महाप्रबंधक सिविल को निर्देशित किया लकि सभी गड्ढों में मुरूम डाल कर गड्ढों को भरा जावे। साथ ही कहा कि वेलकम स्कीम को पुनः चालू करने के लिए उच्च प्रबंधन से बात करेंगे।
श्रीनिवासलु ने संपदा विभाग से संबंधित मांग रखते हुए कहा कि संपदा विभाग में बार-बार मांग किए जाने के बावजूद भी आवास आवंटन वरिष्ठता सूची कर्मचारियों की नहीं बनाई जाती है। जिसके कारण कर्मचारियों को उनकी वरिष्ठता का फायदा नहीं मिल रहा है, बरसों पुरानी वरिष्ठता सूची के हिसाब से आवास आवंटन किया जाता है जिसके कारण कर्मचारी वरिष्ठ होने के बावजूद अपनी वरिष्ठता के आधार पर क्वार्टर नहीं ले पाता। हम मांग करते हैं कि नई वरिष्ठता आवंटन सूची नियमित अंतराल पर बनाई जाए और कर्मचारियों को संपदा विभाग में उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि टाउनशिप के क्वार्टर को माइंस के कर्मचारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किया जावे। देखा जा रहा है कि कर्मचारियों को क्वार्टर नहीं मिल पाता किंतु बाहरी व्यक्तियों को आसानी से क्वार्टर उपलब्ध हो रहा है। हम मांग करते हैं कि यदि क्वार्टर खाली है तो आवास आबंटन की पहली प्राथमिकता हमारे कर्मचारी की ही होनी चाहिए चाहे वह कितना भी जूनियर क्यों ना हो। नगर प्रशासक ने आवास आवंटन वरिष्ठता सूची को जल्दी बना कर संपदा विभाग में उपलब्ध कराने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारी डी के मजगहे-वरिष्ठ प्रबंधक तथा महेंद्र कछवाहा- जूनियर ऑफिसर संपदा विभाग को निर्देशित किया तथा कहा कि सेंट्रल टाउनशिप के क्वार्टर को माइंस कर्मचारियों को ही प्राथमिकता से देंगे।
*उमेश पटेल ने कहा कि टाउनशिप में स्ट्रीट लाइट की समस्या बताने के बाद भी तात्कालिक रूप से अटेंड नहीं की जाती। स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण अंधेरा रहता है और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। सड़कों पर पालतू पशुओं का जमावड़ा रहता है। स्ट्रीट लाइट की तत्काल मरम्मत होनी चाहिए और विद्युत विभाग में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट बल्ब उपलब्ध होना चाहिए। अनेक बार विद्युत विभाग में शिकायत करने पर पता चलता है कि स्टोर में लैंप का स्टॉक नहीं है, इसलिए लाइट नहीं लगाई जा रही है। पूरे टाउनशिप में स्ट्रीट लाइट हमेशा जले ऐसा सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए। नगर प्रशासक ने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर टाउनशिप की सभी स्ट्रीट लाइट ठीक हो जाएगी। हमने लैंप लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पवन गंगबोईर ने कहा कि यूनियन द्वारा टाउनशिप के संबंध में रखी गई इन सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए कर्मचारी एवं उनके परिवार को राहत दिलाएं, अन्यथा यूनियन कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी। नगर प्रशासक ने आश्वासन दिया कि समस्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही कर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारी रमेश हेडाऊ-सहायक महाप्रबंधक सिविल, अतुल कालेश-सहायक महाप्रबंधक विद्युत, डी के मजगहे-वरिष्ठ प्रबंधक संपदा विभाग तथा महेंद्र कछवाहा-जूनियर ऑफिसर को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों की समस्या का समाधान करने के लिए तत्काल उपयुक्त कार्रवाई करें।